सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम एक तरफ बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस विभाग के थानेदार ही इसमें हिस्सेदारी दिखा रहे हैं. दरअसल, खबर औरंगाबाद की है, जहां एक थानेदार रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा गया. घूस लेने वाले अधिकारी की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है जो कि गोह थाने का एक थानेदार है. मनोज कुमार पर 30 हजार रुपया घूस लेने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह निगरानी ने फरियादी की निशानदेही पर छापा मारा और घूस लेते आरोपी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि थानेदार किस मामले में घूस ले रहा था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. निगरानी की विशेष टीम गिरफ्तारी के बाद आरोपी थानेदार मनोज कुमार को अपने साथ पटना लेकर चली गई है.
थानेदार की पिटाई भी खूब की गयी. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस मुख्यालय जा कर भी बैठकें की हैं और जिलों के डीएम व एसपी को अपराध कम करने को लेकर टास्क भी दिया था. लेकिन पुलिस विभाग के ही कर्मचारी घूस जैसे क्राइम करते हुए पकड़े जा रहे हैं. फिलहाल, निगरानी की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
विकाश चन्दन की रिपोर्ट