BJP प्रवक्ता अजफर शम्शी के दाईं कनपटी में फंसी गोली, सुशासन पर उठा सवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर में बुधवार को दिनदहाड़े शूटआउट में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी गंभीररूप से घायल हो गए. जमालपुर कॉलेज कैंपस में 59 साल के अजफर शम्शी को अपराधियों ने गोली मर दी. एक गोली दाईं कनपटी में लगने के बाद फंस गई है. देर शाम पटना में अजफर शम्शी को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गोली निकालने के लिए ऑपरेशन होगा.

बेटे असद शम्शी के अनुसार  उनके पिता पर लगातार जान का खतरा बना हुआ था. जमालपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन प्रसाद सिंह से उनका विवाद चल रहा था. ITC वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद को लेकर भी विवाद था. फोन पर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती थीं. इस संबंध में उनके पिता ने FIR भी दर्ज करवाई थी. हमले को लेकर उन्हें अपने बड़े चाचा समेत कुल 4 लोगों पर शक है.

अफजर शम्शी का अपने बड़े भाई आकिब अख्तर नजवी से 20 साल से झगड़ा चल रहा है. वे अब कोलकाता में रहते हैं. हाल में भी मुंगेर आये थे, 3-4 दिन रहकर वापस गए हैं. इनसे प्रोपर्टी के साथ-साथ पर्सनल विवाद है.अजय कुमार कॉलेज में नाइट गार्ड है. बगल के एक आदमी से ड्यूटी कराता है लेकिन पेमेंट खुद लेता है. पिता ने एकबार सैलरी पर साइन करने से मना कर दिया था तो उसने हंगामा कर देख लेने की धमकी दी थी.

कॉलेज प्रिंसिपल को लेकर ताजा विवाद है. शम्शी सीनियर होने के कारण प्रिंसिपल बनने वाले थे. वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल ललन प्रसाद सिंह का 2019 में बरबीघा ट्रांसफर हो गया था, पर वो गए नहीं. इस कारण VC ने इनसे फाइनांस का पावर छीन लिया था. इसे वापस लेने के लिए वो पिता पर दबाव बनाते रहते थे.मुंगेर के SP मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार अजफर शम्शी ने घायल अवस्था में बयान दिया है कि उनपर हमले के जिम्मेदार जमालपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन प्रसाद सिंह हैं. ललन प्रसाद उनपर लगातार कॉलेज के वित्त विभाग का प्रभार सौंपने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा भी अन्य विभागों पर ललन प्रसाद की नजर रहती है. इस बयान के तुरंत बाद पुलिस ने ललन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

शम्शी को गोली मारे जाने की घटना से सुशासन कटघरे में है.विपक्ष हमलावर है. लेकिन बीजेपी नेताओं को सफाई देते नहीं बन रही है. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. मेरी शम्शी जी से बात हुई है.  इस घटना पर मैंने DGP से बात की है, उन्होंने SP को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.

बिहार में विपक्ष चीख-चीखकर कह रहा है कि अपराध बढ़ गया. आम से लेकर खास भी सुरक्षित नही हैं. सत्तारुढ़ JDU और BJP कल तक अपराध को लेकर सरकार का बचाव कर रहे थे. लेकिन, BJP के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को सरेआम गोली मारने की घटना के बाद राजनीति गरमा गई. विपक्ष को अपने दावे को सही ठहराने का मौका मिल गया. लेकिन BJP के सामने तो ‘आगे कुआं पीछे खाई’ वाली स्थिति हो गई. उनकी मजबूरी है कि खुलकर कुछ कह नहीं सकते.

Share This Article