जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा, अभियंता को उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त  छवि रंजन ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची, परियोजना निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए रांची, अधीक्षण अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता) रांची अंचल, डोरण्डा रांची एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल रांची उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त  छवि रंजन ने पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल रांची में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न स्कमी की जानकारी ली। उन्होंने दोनों प्रमंडलों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस और एसवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अभियंताओं को स्कीम के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा।

कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अलग अलग योजनाओं की सूची बनाकर सर्वे करने को कहा ताकि स्कीम के तहत दिये जानेवाले कनेक्शन की जानकारी मिल सके। आपको बतायें कि जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है। इस मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता एवं गुणवत्ता पूर्ण पीने योग्य पानी पहुंचाना है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के साथ-साथ जल संरक्षण और संचयन जैसे योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि जमीन के नीचे लगातार कम होते पानी के स्तर को भी फिर से रिचार्ज किया जा सके।

Share This Article