सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल के चुनाव में बिहार अपना दमखम दिखाएगा. अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की दो क्षेत्रीय पार्टियां आरजेडी और जेडीयू अपना दम दिखाने की तैयारी में जोरशोर से जुटी हुई हैं. आरजेडी तो बिहार में भी बीजेपी के विरोध में है लेकिन बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चलानेवाली पार्टी जेडीयू बंगाल में बीजेपी के लिए चुनौती बनने जा रही है. जेडीयू ने बंगाल विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी गुलाम रसूल बलियावी को सौंपी है. बलियावी लगातार पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जदयू बंगाल के सीमांचल क्षेत्र, जो बिहार से जुड़ा हुआ है उन इलाकों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.
आरजेडी भी पूरे दमखम के साथ पश्चिम बंगाल के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर रहा है. पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक को दी गई है. साथ ही अब्दुल बारी सिद्दिकी भी बंगाल चुनाव की जिम्मेदारियों को देखेंगे. श्याम रजक के अनुसार 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद 1 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.उसी दिन TMC के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दिकी भेंट करेंगे.
सूत्रों के अनुसार आरजेडी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को शिकस्त देना चाहता है.आर्जेदीनेता श्याम रजक के अनुसार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनता दल का ठीक ठाक प्रभाव है. बंगाल के चुनाव में हर हाल में बीजेपी को रोकने के लिए आरजेडी गठबंधन बनाकर चुनाव में उतरेगा. श्याम रजक की पश्चिम बंगाल में सभी नेताओं से लगातार बातचीत चल रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ममता दीदी आरजेडी पर कितना भरोसा करेगीं? क्या आरजेडी के साथ ममता बनर्जी सीट शेयरिंग करना चाहेगीं.फिर्हाल ईन सवालों का जबाब का इंतज़ार सबको है.