रांची के तमाड़ में खलिहान में लगी आग, 60 क्विंटल धान जलकर राख
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीलोहर गांव में अचानक से खलिहान में आग लग गयी। घटना बुधवार दोपहर की है। बताया जाता है कि अगलगी में धान और पुआल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का पानी डालकर प्रयास किया । तब तक खलिहान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। किसान मनोहर महतो ने बताया कि अगलगी में लगभग 60 क्विंटल धान जलकर राख हो गया।