सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी के गर्दनीबाग में TET और CTET के उतीर्ण अभ्यर्थी अब तक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. बिहार में ठंड का कहर भी जारी है. वहीं अभ्यर्थियों ने धरने पर इतने ठंड के मौसम में अपने बच्चे को भी धरने पर साथ ले आया है. वहीं इतने दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की मांग को अब तक सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है. सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है. वहीं सरकार ने भी अभ्यर्थियों से बात करने या कोई एक्शन लेने की पहल तक नहीं की है.
बता दें कि, अभ्यर्थी जल्द-से-जल्द नियोजित शिक्षक के नियोजन कार्य को पूरा करने और काउंसिलिंग की तिथि जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी TET और CTET के अभ्यर्थियों से ईको पार्क में वार्ता की थी. वहीं पिछले दिनों इन सभी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा धरनास्थल पर लाठी चार्ज भी किया था. लेकिन बात अब तक नहीं बनी है और वे सभी अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में ही धरनास्थल पर डटे हुए है.