सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. लगातार हत्या,लूट और अपहरण की घटनाएं राज्य में हो रही हैं.निशाने पर केवल आम लोग ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्त्ता भी हैं.आज मुंगेर से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर सामने आई है. अपराधियों ने बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी को गोली मार दिया है. उन्हें गंभीर स्थिति में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.खबर के अनुसार यह वारदात जमालपुर कॉलेज के पास हुई है.
खबर के अनुसार बीजेपी प्रवक्ता कही जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने उन्हें अपनी गोली का निशाना बना लिया.इस शूट आउट की वारदात ने शहर के लोगों को हिलाकर रख दिया है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो अजफर शम्शी जमीन पर लहू-लुहान पड़े थे.लोगों ने तुरत इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अजफर शम्शी को तुरत अस्पताल पहुंचाया.उनका ईलाज अभी चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.