कोरोना संक्रमण से अब भी कराह रहा बिहार, फिर आए 160 नए मामले, 3 की हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश से कोरोना को खत्म करने की कवायद शुरू हो चुकी है. कोरोना वैक्सीनेशन के जरिए लोगों को इस संक्रमण से बचाने की कोशिश जारी है. लेकिन संक्रमण है कि थमने का नाम नहीं ले रहा. बिहार भी कोरोना संक्रमण से अब भी कराह रहा है. इतना ही नहीं मौतें भी हो रही हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्ति की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1486 पर पहुंच गयी, जबकि 160 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 2,60,139 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना, पूर्वी चंपारण तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1486 हो गयी. विभाग ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आये. इसके बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,60,139 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 80,467 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 170 मरीज ठीक हुए .

Share This Article