सिटी पोस्ट लाइव : लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने आज अपने आवास पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर एक भवुक पोस्ट डाला और अपने पिता को याद किया. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर पापा तिरंगा फहराते थे और मैं उनके साथ होता था। आज उनके नहीं रहने पर आपने आवास पर पहली बार मैंने तिरंगा फहराया। पिछले वर्ष की कुछ तस्वीरें आप सभी से साझा कर रहा हूँ। एक बार पुनः आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई। जय हिंद जय भारत.
बता दें पिछले साल 2020 में केन्द्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान की बीमारी से मौत हो गई थी. जिससे चिराग बिल्कुल अकेले हो गए. उनकी मौत ने उन्हें अन्दर से झकझोर कर रख दिया था. पिता की मौत भी ऐसे समय हुई जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला था. लेकिन चिराग ने हौसला नहीं हारा अपने पिता के कर्मकांड के बाद वे सीधा चुनावी अखाड़े में कूद गए. आज जब वे अपने आवास पर झंडोतोलन कर रहे थे तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी याद को सबके साथ साझा भी की.