बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 1 से 8वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार ने सूबे के स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार में जिलों के स्कूल स्कूल अभी नहीं खोले जायेंगे. पहले कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की खबर थी लेकिन अब उस पर विराम लग गया है. 1 से 8वीं तक की कक्षाएं अभी नहीं खोली जायेंगी. इस मामले में मुख्य सचिव ने बच्चों के स्कूल खुले जाने पर कहा कि, ठंड अभी कम नहीं हुई है और जब ठंड कम होगी तब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में बच्चों की स्कूल खुले जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार में चार जनवरी से ही कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चल रही हैं. स्कूलों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोला गया था. वहीं कई जिलों के स्कूलों में कोरोना की जांच होने पर संक्रमित भी मिले थे. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अभी भी चल रही है. वहीं कक्षा 1 से 8वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर 25 जनवरी को बिहार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक भी हुई.

Share This Article