सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने घेरे में ले लिया है. इससे पहले भी कई बार उन्होंने नीतीश कुमार पर बिहार में अपराध को लेकर हमला बोला है. वहीं इस बार उन्होंने पटना के मसौढ़ी में कृषि पदाधिकारी की हत्या को लेकर घेरा है. उन्होंने सरकार को निर्लज्ज, निकम्मी, अनैतिक और अवैध बताया है.
उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये ट्वीट कर कहा है कि, “बिहार सरकार के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का अपहरण हुआ। हफ़्ते तक पुलिस सोती रही।अब उनका शव बरामद हुआ है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है क्योंकि निर्लज्ज,निकम्मी,अनैतिक और अवैध सरकार के मुखिया दो-दो उपमुख्यमंत्री के साथ हाथ पर हाथ धरे बैठे है। क्यों, क्या मजबूरी है?”
बिहार सरकार के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का अपहरण हुआ। हफ़्ते तक पुलिस सोती रही।अब उनका शव बरामद हुआ है।
सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है क्योंकि निर्लज्ज,निकम्मी,अनैतिक और अवैध सरकार के मुखिया दो-दो उपमुख्यमंत्री के साथ हाथ पर हाथ धरे बैठे है। क्यों, क्या मजबूरी है? https://t.co/6n3bs1gsXU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 25, 2021
बता दें कि, कुछ दिनों से लापता कृषि पदाधिकारी के शव को कल नदी के किनारे से मसौढ़ी में बरामद किया गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. वहीं तेजस्वी यादव अभी अपना पापा लालू प्रसाद की तबियत को लेकर चिंतित हैं और दिल्ली AIIMS में मौजूद हैं. इससे पहले भी क्राइम को लेकर ही तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात किया था, जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया था और अपराध पर विराम नहीं लगने पर दिल्ली जाने की बात कहा था.