लालू की तबियत में कुछ खास सुधार नहीं, अन्य कई बिमारियों के संक्रमण से जूझ रहे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली के AIIMS में उनके बेहतर इलाज के भर्ती कराया गया है. लेकिन उनके तबियत में अब तक कोई खास सुधार नहीं देखा गया है. उनका तबियत अब भी सिरियस बना हुआ है. वहीं पूरा लालू परिवार लालू यादव के तबियत को लेकर चिंतित है और परेशान हैं.

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लालू के डॉक्टरों की टीम चाहती है कि, लालू का निमोनिया पहले ठीक हो जाए, क्योंकि लालू प्रसाद यादव पहले भी बाईपास सर्जरी करा चुके हैं. फेफड़े के संक्रमण के साथ ही लालू यादव अपनी किडनी फेलियर से भी जूझ रहे हैं. बता दें कि, लालू यादव की किडनी अब मात्र 25 प्रतिशत ही काम कर रही है.

वहीं आपको यह भी बता दें कि, लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये लालू यादव को रिहा करने की मांग की है. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन की शुरुआत कर लालू यादव को रिहा करने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं इस कैंपेन में लालू यादव की बेटियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. वहीं तेजस्वी यादव भी AIIMS में मौजूद हैं और अपने पापा की तबियत को लेकर चिंतित हैं.

Share This Article