सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया है. वहीं अब बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने अपनी कमर कस ली है. उन्होंने ने इसे सीरियस लेना शुरू कर दिया है. दरअसल, डीजीपी एसके सिंघल ने जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों को टास्क सौंपा है. इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. डीजीपी एसके सिंघल ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का टास्क सौंपा है.
जानकारी के मुताबिक, इसमें 40 जिलों के साथ ही बिहार के चार रेल जिला पुलिस भी शामिल हैं. अपराध के मुख्य शीर्ष जिसमें हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार समेत कई अन्य अपराध आते हैं उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की पुलिस मुख्यालय अक्सर समीक्षा करता है. इसके बाद डीजीपी ने हत्या की तमाम लंबित मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश सभी जिला पुलिस को दिया है.
बात दें कि, डीजीपी ने इसके लिए विशेष अभियान भी चलाने के लिए कहा है. आपको यह भी बता दें कि, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी जिलों के एसपी और डीएम के साथ समीक्षा बैठक की और बैठक के दौरान टास्क दिए थे. वहीं अब खुद डीजीपी भी क्राइम को लेकर एक्शन में आ गए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.