सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर अटकलें बनी हुई है. कैबिनेट एक्सटेंशन पर ही नेताओं की नजर टिकी हुई है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. वहीं माना यह जा रहा है कि, दोनों के बीच बिहार में होने वाले कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर बातचीत हुई.
जानकारी के मुताबिक, बीते तीन दिनों से दिल्ली दौरे पर गए तारकिशोर प्रसाद सरकार व पार्टी के अलावा निजी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसी दौरान शनिवार को भाजपा अध्यक्ष से उनकी मुलाकात हुई. वहीं खबर की माने तो, गणतंत्र दिवस के बाद बिहार में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है.
बता दें कि, कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए है. तेजस्वी यादव से लेकर चिराग पासवान ने भी उनसे कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर सवाल खड़े किये हैं.