सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर आज अहले सुबह एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक किराना दुकान पर काम करने वाले एक युवक को गोली मार दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सवेरे झुन्ना सिंह के किराना दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी अनिकेत कुमार जैसे ही दुकान पर पहुंचा और दुकान खोलने का प्रयास कर रहा था इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे एवं दोनों ने अनिकेत कुमार को गोली मार दी।
दो गोली लगने के बाद अनिकेत कुमार वहीं पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और आनन-फानन में अनिकेत कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । दुकानदार झुन्ना सिंह ने बताया कि अनिकेत कुमार का या मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं था, यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर किन लोगों ने अनिकेत कुमार को गोली मारी और क्यों मारी । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट