लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, अगली सुनवाई 5 फरवरी को

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बहुचर्चित चारा घोटाला के आरोपी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उलंघन मामले में आज झारखण्ड उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. जेल आइजी के रिपोर्ट को पुनः एप्रुवल के साथ गृह एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव को शपथपत्र के माध्यम से ज़बाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

इसके साथ ही लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स से पुनः ज़बाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने सरकार के अधिवक्ता को नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत के आदेश को हल्के में नहीं लेने का भी निर्देश दिया. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी. बात दें कि, कल रात लालू यादव की तबियत बिगड़ गयी थी.

लालू यादव को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद डाक्टरों ने आनन-फानन में कोविड जांच समेत उनके फेफड़े और छाती की भी कई जांच कराई है. एक्स-रे में छाती में इंफैक्शन नजर आने के बाद रिम्स के चिकित्सकों ने एम्स के चिकित्सकों से परामर्श लिया है. एंटीजेन किट से हुई जांच में लालू की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

Share This Article