तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो गिरफ्तार करके बताये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में उठा पटक लगातार जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर बने रहते है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर गिरफ्तार करने की चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि, “60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया है। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फँसाती है। CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।”

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1352484063165243395?s=20

दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक, सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर अब कानूनी कार्रवाई होगी. प्रतिष्ठा हनन या छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा और जांच की जाएगी. इस पत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला कर दिया है.

Share This Article