मोकामा में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, इलाके में मचा हड़कंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मोकामा में वर्षों से चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यह मामला मोकामा थाने के मोर गांव की है. जहां मोकामा पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद की. वहीं इस मामले के खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

खबर की माने तो, यह छापेमारी मोकामा थाना इंस्पेक्टर राजनन्दन के नेतृत्व में की गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में छापेमारी के दौरान तीन लोगों समेत दर्जनों की संख्या में निर्मित और अर्द्ध निर्मित पिस्टल, कट्टे बरामद की है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इसके अन्य रैकेट के बारे में पता कर रही है.

वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो मोर गांव में वर्षों से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है. तकरीबन पांच वर्ष पूर्व भी मोर गांव में अवैध हथियार बनाने के मामले का खुलासा हुआ था. उस समय भी काफी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई थी. वहीं पु;लीक ने इस मामले में भारी मात्रा में हथियार बरामद किये है. इस मामले में पूछताछ जारी है.

Share This Article