बेख़ौफ़ अपराधियों ने थोक व्यापारी से लूटे लाखों रुपये, पूरे इलाके में फैली दहशत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से अपराध का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला मधेपुरा का है जहां बंदूक का भय दिखाकर व्यापारी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यापारी की पहचान देवेन्द्र भगत के रूप में हुई है जोकि एक आलू और प्याज का ठोक व्यापारी है. यह घटना स्टेशन रोड पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक, देवेन्द्र भगत रात को अपने दुकान पर ही था तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उस पर धावा बोल दिया. व्यापारी को बंदूक का भय दिखाया और करीब सात लाख की रकम को लूट लिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके और अन्य व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है.वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. लूटी गयी रकम के विषय में अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि, बिहार में अपराध पर लगाम लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अपराध को लेकर राजनितिक सियासत भी गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है.

Share This Article