धूं-धूं कर जलने से बचा सहरसा शहर, त्वरित कारवाई से टला बड़ा हादसा 

City Post Live - Desk

धूं-धूं कर जलने से बचा सहरसा शहर, त्वरित कारवाई से टला बड़ा हादसा, एक बड़े हादसे का गवाह बनता सहरसा 

सिटी पोस्ट लाइव, सहरसा : महज कुछ लम्हे पहले सहरसा बाजार पूरी तरह से खाक होने से बचा। सदर थाना चौक स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर के एक हिस्से में अचानक आग लग गयी। आग धीरे-धीरे लपटों में तब्दील हो रही थी। चारो तरफ ट्रान्सफार्मर में भरे जाने वाले ज्वलनशील तेल ड्रम में भरे हुए थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। बलिहारी हो अग्निशमन विभाग का, कि बिना मौका गंवाए अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर फौरन काबू पा लिया गया। आग किस वजह से लगी, इस बाबत बिजली विभाग के कोई अधिकारी जानकारी देने से परहेज करते रहे।

सभी का एक ही राग था कि कारण का पता लगाया जा रहा है। जरा अनुमान लगाइए की आग की लपट अगर ट्रांसफार्मर के ड्रम को अपने लपेटे में ले लेती, तो फिर सहरसा शहर का क्या होता। शहर के बीचो-बीच ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर और बिजली विभाग अवस्थित है। यह एक गंभीर मसला है जिसमें सहरसा की महिला कलेक्टर शैलजा शर्मा और सदर एस.डी.ओ.शम्भूनाथ झा को स्वविवेक से गम्भीर संज्ञान लेना चाहिए। आखिर में हम यह खुले तौर पर कहेंगे कि बिजली विभाग की लापरवाही से आज सहरसा शहर धूं-धूं करके खाक में तब्दील हो जाता। ईश्वर ने शहर को नया जीवनदान दिया है ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

बिहार में तीन महीने बंद रहेगा बालू खनन

Share This Article