सिटी पोस्ट लाइव : कारगिल चौक से NIT मोड़ तक एलिवेटेड सड़क बनने जा रही है. जो सीधा PMCH की OPD और इमरजेंसी के गेट पर उतरेगी. इस एलिवेटेड सड़क की वजह से जहां जाम से लोगों को निजात मिलेगी वहीं अब मरीजों को मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ेगा. इस सड़क का पूरा खाका तैयार है और 23 को CM नीतीश कुमार इसकी आधारशिला भी रखेंगे.
बता दें PMCH ही नहीं बिहार के लिए भी 23 जनवरी का दिन काफी खास होगा. इसी दिन मुख्यमंत्री PMCH में 5400 बेड के वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल का भी शिलान्यास करेंगे. PMCH में इसकी तैयारी चल रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी दौरा कर तैयारी का जायजा लिया है.
यही नहीं सीएम नीतीश कुमार 26 जनवरी को बिहार को टेलीमेडिसिन की सौगात देंगे. गणतंत्र दिवस के दिन इस बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह केंद्र बनाए गए हैं. पटना मेडिकल कॉलेज में सेंटर का शुभारंभ 23 जनवरी को होगा लेकिन CM के 26 जनवरी को शुभारंभ करते ही यह सेवा PMCH में भी शुरू हो जाएगी.