बिहार में 7 आईपीएस अफसरों को मिली नयी जिम्मेदारी, जारी की गयी अधिसूचना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज करीब 7 आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है, जिसके लिए गृह विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. वहीं जाकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने रेल आईजी एमआर नायक को बीएमपी का आईजी बना दिया है.

वहीं केएस अनुपम को आई जी आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है. संजय कुमार सिंह बीएमपी-15 के कमांडेंट को पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके साथ ही  बिहार सैन्य पुलिस-12 के समादेष्टा रवि रंजन कुमार को बीएमपी-15 बगहा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित किया गया है.

इसके अलावा पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मुजफ्फरपुर को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी अपर पुलिस अधीक्षक को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदस्थापित किया गया है. इस तरह से सातों आईपीएस अधिकारियों के बीच जिम्मेदारी बांट दी गयी है.

Share This Article