लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने शासन प्रशासन सबके नाक में दम कर रख दिया है. एक बार फिर सुपौल में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए देर रात एक युवक को गोली मार दी. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. जानकारी अनुसार बाइक लूटने में असफल रहने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जबकि उसके साथ दूसरे युवक को बंदूक के बट से मारकर घायल भी कर दिया. इस घटना के दौरान युवक का मोबाइल रुपया छीन कर अपराधी फरार हो गए.

बताया जाता है कि मृत युवक पिंटू अपनी गर्भवती बहन को सुपौल के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराकर घर लौट रहा था कि सदर थाना क्षेत्र के बगही के पास घात लगाए सात अपराधियों ने उसे घेर लिया और बाइक लूटने का प्रयास करने लगे. इसमें असफल रहने पर उसने सत्यनारायनपुर गांव के रहने वाले पिंटू को गोली मार दी, वहीं उसके साथ के युवक को भी घायल कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवकों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें सुपौल के लोग लगातार लूट की वारदात से दहशत में हैं. बीते एक सप्ताह में लूट की ये तीसरी वारदात है जिसके उद्भेदन में सदर पुलिस पूरी तरीके से विफल है.

Share This Article