सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के वैशाली जिले में एमबीए के एक छात्र ने रातों रात करोड़पति बनने की ख्वाहिश में शराब तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया. लेकिन वह इस काम में नाकाम रहा और पुलिस के द्वारा उसके इस काम का पर्दाफाश कर दिया गया. छात्र की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई है, जो कि नोएडा के एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक, अतुल कुमार सबसे पहले मुर्गा का कारोबार करता था. लेकिन पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण उसका मुर्गा का धंधा मंदा पड़ जिसके बाद उसने शराब तस्करी का रास्ता अपनाया. उसने बिहार के जिलों में शराब तस्करी करनी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस को अतुल के इस धंधे के बारे में जानकारी मिली. पुलिस अतुल कुमार के साथ-साथ पुलिस को अन्य तस्करों के बारे में भी पता चला है जिसकी छानबीन जारी है.
खबर की माने तो, इसका खुलासा पत्रकार नगर थाने की पुलिस द्वारा शराब तस्करी के मामले में पकड़े जाने पर की गई पूछताछ से हुआ है. वहीं पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि, अतुल कुमार महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में 21 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया. वह शराब की खेप को वैशाली के चार तस्करों से मंगवाता था और पटना में कई थाना क्षेत्रों में इसका सप्लाई करता था. यहां तक की वह शराब की होम डिलिवरी भी करता था. अतुल कुमार से पूछताछ करने पर ही अन्य तस्करों के बारे में पता चला है, जिसके लिए पुलिस उनकी छानबीन में लगी हुई है.