विधानसभा के कर्मचारियों को फॉलो करना होगा ड्रेस कोड अन्यथा उनपर होगी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को नव नियुक्त अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में पालन किये जाने वाले अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश दिया है. दरअसल, 17वीं विधानसभा के गठन के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बजट सत्र के पहले विधानसभा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से सेंट्रल हॉल में मुलाकात की.

वहीं इस मुलाकात के दौरान विधानसभा में कई ऐसे कर्मचारी और अधिकारी थे जिन्होंने विधानसभा के अनुशासन का पालन नहीं किया था. दरसल, अध्यक्ष विजय सिन्हा उन कर्मचारियों पर सख्त दिखे जिन्होंने विधानसभा के अंदर जींस और टीशर्ट पहनकर ड्यूटी करते हैं. विजय सिन्हा ने ऐसे लोगों को चेतवानी के लहजे में कहा कि जो लोग जींस पहन कर आते हैं, वे इस बात को समझ लें कि यदि वे 10 दिन के अंदर विधानसभा के ड्रेस कोड को नहीं अपनाते तो कार्रवाई होगी.

इसके साथ ही विजय सिन्हा ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को भी अपनी वर्दी में ही ड्यूटी करने का आदेश दिया. विधानसभा में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कर्मचारी हो या अधिकारी सभी को मर्यादा में ही रहना होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को अपने काम के प्रति सजग रहे का निर्देश दिया गया. वहीं यह भी कहा कि, समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा और इस दौरान अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने काम के प्रति सजग नहीं पाए गए तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article