सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तैयार कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण को लेकर रोहतास जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 9 केंद्रों पर कल से टीका पड़ना शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी 9 केंद्रों पर कोविड- 19 का वैक्सीन को कल शुक्रवार ही पहुंचा दिया गया है। बता दें कि आज यानी 16 जनवरी दिन शनिवार से पूरे भारतवर्ष में एक साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन का टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। टीकाकरण का शुरुआत आज सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। टीकाकरण के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने डीआरडीए सभागार में मीडिया कर्मियों के समक्ष टीकाकरण की तैयारियों को ले बैठक किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और शनिवार की सुबह 11 बजे से जिले के सभी 9 केंद्रों पर टीकाकरण के अभियान की शुरुआत हो जाएग। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहां कि मीडिया द्वारा पोलियो एवं अन्य अभियान में जिस जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाई है इसकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि कोविड-19 टीकाकरण के इस अभियान को भी अपना पूरा योगदान दें ताकि आम जनता तक एक सकारात्मक खबर पहुंचे की यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त है।
आज से शुरू हो रहा है टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (DIO) डॉ.आर.के.पी. साहू को पहला टिका लगा कर किया जाएगा शुक्रवार को मीडिया कर्मियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने वह मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 का प्रथम टीका लेने की बात कही तो वहां मौजूद डीआईओ डॉ.आर.के.पी साहू तुरंत ही प्रथम टीका लेने की मनसा व्यक्त कर दी तो वहीं जिलाधिकारी ने डीआईओ को प्रथम टीका पड़ने का ऐलान कर दिया।
जिले में प्रतिदिन 900 लोगों के पड़ेंगे टीके
टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए स्वास्थ विभाग ने सभी टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जिले में सभी केंद्रों पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। इस तरह से जिले के 9 केंद्रों पर प्रतिदिन 900 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी केंद्रों को लिस्ट आवंटित कर दिए गए हैं जो सीरियल नंबर से है। उन्होंने कहा कि प्रथम दिन जिन 100 लोगों का नाम होगा वही लोग वहां पहुंचेंगे और उन्हीं को टिका दिया जाएगा। इसके पूर्व टीका पड़ने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आएगा और जिनके पास मैसेज जाएगा वही टीका के लिए अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचेंगे। साथ ही उन्हों ने बताया कि बाद में वैक्सीन अन्य सभी जरूरतमन्दो को उबलब्ध कराया जाएगा ।
13647 स्वास्थ्य कर्मी का हुआ है पंजीकरण*
जिले में प्रथम चरण वैक्सीनेशन के लिए कुल 13647 स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण हुआ है। जिसमें 10220 सरकारी स्वास्थ्य कर्मी एवं 3427 गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। इसके लिए रोहतास जिले को कुल 16410 वैक्सीन का खुराक उपलब्ध कराया गया है।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए रोहतास जिले में चयनित नौ संस्थानों की सूची.
1.सदर अस्पताल संसाराम
2.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सासाराम
3.अनुमंडल अस्पताल डेहरी-ऑन-सोन
4.अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज
5.सीएचएस चेनारी
6.सीएचएस शिवसागर
7.सीएचएस काराकाट
8.सीएचएस करहगर
9.गोपाल नारायण चिकित्सा महाविद्यालय
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट