हो गई थी एक और जेल ब्रेक की तैयारी लेकिन मनु महाराज ने कर दिया नाकाम.पीएमसीएच् के कैदी वार्ड मीलाज करवा रहे कुख्यात कैदी कुख्यात नीरज सिंह और कुंदन सिंह भागने की योजना बना चुके थे .लेकिन समय से इसकी भनक एसएसपी मनु महाराज को लग गई .
सिटी पोस्ट लाईव :शुक्रवार को जेल ब्रेक की योजना पीएमसीएच् के कैदी वार्ड में बन चुकी थी. पीएमसीएच् के कैदी वार्ड मीलाज करवा रहे कुख्यात कैदी कुख्यात नीरज सिंह और कुंदन सिंह भागने की योजना बना चुके थे .लेकिन समय से इसकी भनक एसएसपी मनु महाराज को लग गई . पीएम्सीएच एसएसपी मनु महाराज एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह की टीम के साथ जा धमके .एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जेल ब्रेक कर इन्हें भगाने के लिए कैदी वार्ड 5 अपराधी पहुंच चुके थे. इन दोनों को कैदी वार्ड से भगाने के लिए आये अपराधी आदित्य कुमार, मिथुन कुमार, उज्जवल कुमार, नवीन कुमार और शाहीद फारूख को एसएसपी ने खुद कैदी वार्ड के अंदर से धर दबोचा.
सूत्रों के अनुसार अगर एसएसपी खुद शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे कैदी वार्ड नहीं पहुंचे होते तो वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर ये दोनों कुख्यात भाग गए होते.गौरतलब है कि कुख्यात नीरज सिंह और कुंदन सिंह बड़े शातिर अपराधी हैं. पटना में कई हत्या की बारदात को अंजाम दे चुके हैं .पिछले कुछ दिनों से ये ईलाज के बहाने पीएमसीएच के कैदी वार्ड में रह रहे थे.
एसएसपी जब छापेमारी करने पीएमसीएच के कैदी वार्ड में पहुंचे उस वक्त उनकी नजर फोन पर बात कर रहे कैदी रणवीर यादव और सुनील राय पर पड़ी. इनके पास से 3 महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान कैदी वार्ड से कुल 11 मोबाइल फोन भी एसएसपी ने बरामद किया है.सबसे ख़ास बात ये कि कैदी वार्ड में सुरक्षा और इलाज कराने जेल से पीएमसीएच आए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए तैनात 15 पुलिसवाले जेल ब्रेक की शाजिष से बेपरवाह आराम फरमा रहे थे.एसएसपी ने इन सभी पुलिसवालों को को सस्पेंड कर दिया है.