सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आरा से है । जहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है।
आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकनगर के समीप में ये हादसा हुआ है। बाइक सवार दो युवकों को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया। घटना स्थल पर दोनों युवकों की मौत हो गयी।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है और वे हंगामा कर रहे हैं। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस बीच घटनास्थल पर पुलिस दलबल के साथ पहुंची है।