मां सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद पर मुकदमा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा दिये माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी ने अब तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर सीतामढ़ी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश पांडे की अदालत में अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने परिवाद दायर कर धारा 295(A) और 120(B) के तहत धार्मिक भावना आहत करने और आपराधिक षड्यंत्र रचने की साज़िश के तहत मामला दर्ज कराया है।

अधिवक्ता ने बंगाल में चुनाव को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ऐसा बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि महज वोट की राजनीति के लिये हिंदू धर्म की भावना को आहत करने की कोशिश की गयी है, अधिवक्ता के मुताबिक़ भगवान राम को हिंदू अपना आराध्य मानते है और माता सीता को पूरा देश और पूरा विश्व माँ के रूप में देखता है.

ऐसे में माँ के ख़िलाफ़ ऐसी अभद्र टिप्पणी माफ़ी के काबिल नहीं है और ममता बनर्जी के पार्टी के सांसद ने ऐसा बयान दिया है तो कही ना कही वोट की राजनीति को लेकर इस साज़िश में वो भी शामिल हैं, इसलिए दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है ।

अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने अपने द्वारा दर्ज किए गए केस में कहा है कि बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाला है. इसी को लेकर ममता के समक्ष उनके सांसद द्वारा एक साजिश के तहत दूसरे धर्म के लोगों के बीच उक्त बयान देकर देश में दंगा कराने की कोशिश की जा रही है.

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article