22 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को ढाहा, फसलों को रौंदा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चान्हो थाना के सोंस ओपी गांव में बीती रात 22 जंगली हाथियों की जमात घुस गई जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया। बाद में ग्रामीण शोर मचाने लगे जिससे हथियों का झुंड गांव के कई घरों को ढाहते हुए फसलो को भारी तबाही मचाई। जानकारी के मुताबिक हाथियों की यह जमात आरा पतरातू की जंगलों से होते हुए चान्हों क्षेत्र में आया जो किसानों को भारी नुकसान पहुंचा चला गया। मालूम हो कि हाथियों का काफिला खलारी बुड़मू क्षेत्र में भी भारी नुकसान पहुंचाया है जिसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी साहित वन के अधिकारियों को दे कर मुआवजे कि मांग कर रहे हैं।
बीती रात हथियों का झुंड चान्हो के सोंस गांव में घूस गया और फिरोज खान के घर को ढाह दिया जिससे घर में बंधी चार बकरी मलवे से दब कर मर गई। इस दौरान उसके परिवार के लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाये। बाद में हथियों ने रोजेश प्रसाद के खेत से आलू व हबीबुल्लाह खान के खेत में लगे गेहूं व टमाटर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जिन्हें नुकसान हुआ है वे सभी लोग वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Share This Article