सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड और बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जरदस्त गुस्से में है और बार-बार सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार को निशाना साधते हुए जबरदस्त हमला किया है. वहीं आज मृत्युंजय तिवारी ने भी तेजस्वी का साथ देते हुए बिहार सरकार पर हमला किया है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, बिहार में जिस तरह से विधि व्यवस्था और कानून व्यवस्था चौपट है इस पर एक विपक्ष के जिम्मेवार जिम्मेवार नेता सरकार की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सरकार सुशासन स्थापित करने में पूरी तरह से फेल रही है. अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इसके साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन का इकबाल समाप्त हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस अपराधियों के सामने पुलिस प्रशासन पस्त है और सत्ता में बैठे लोग सरकार को बचाने के खेल में मस्त हैं. इस तरह से बिहार नहीं चलेगा. विपक्ष उनपर सवाल उठाते रहेंगे. अपराध जिस तरह से बढ़ रहे है उसके लिए सरकार को जिम्मेदारी और जवाबदेही लेनी पड़ेगी. इस तरह मृत्युंजय तिवारी के बयान से यह साफ़ हो गया है कि जब तक बिहार में सुशासन स्थापित नहीं होता तब तक विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े करती रहेगी.
Comments are closed.