सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस मुख्यालय डेहरी में आज शाम रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपराध नियंत्रण ,यातायात संधारण तथा विधि व्यवस्था संधारण जन समस्याओं के निराकरण हेतु ने पैदल मार्च की शुरुआत। इस क्रम में आज स्टेशन रोड ,पाली रोड एवं थाना चौक में सघन वाहन जांच किया गया। एसपी रोहतास आशीष भारती ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि अपराध नियंत्रण ,यातायात संधारण तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु ने पैदल मार्च की शुरुआत किया गया है।
सभी थानाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी शहरी क्षेत्रो में बुधवार को खास कर भीड़-भाड़ वाले इलाकों मार्केट एरिया में अधिक से अधिक पैदल गश्त करे । आज से पूरे जिले में प्रारम्भ किया गया है और पूरी जिले के मार्केट तथा सभी शहरी क्षेत्र में पैदल गस्ती किया गया है सभी को थानाध्यक्षो निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक खास कर के शाम वक्त जिस समय आम लोगो की शख़्या ज्यादा होती है सड़को पे उस वक़्त सघन वाहन जांच एवं पैदल गस्त करे।
साथ ही उन्हों ने बताया कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, यातायात संधारण तथा जन समस्याओं के निराकरण हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को आदेशित किया गया है कि अधिक से अधिक पैदल गश्ती करेंगे तथा रोको टोको अभियान भी चलाएंगे, वाहन चेकिंग भी करेंगे तथा जनता के साथ संवाद कर के जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। विशेष रूप से सप्ताह के एक दिन सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी शाम में अपने अपने क्षेत्र के मार्किट/शहरी क्षेत्र में गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ रोको टोको अभियान भी चलाएंगे, वाहन चेकिंग भी करेंगे तथा जनता के साथ संवाद कर के जनता की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट