कीर्ति झा ने कहा कि वो एक आईना हैं और अपनी पार्टी के नेताओं को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं.आज महिलायें सुरक्षित नहीं हैं.अपराध का बोलबाला है.नौकरी और रोजगार सब खतरे में है .ये सवाल बीजेपी को इसबार परेशान करेगें..कीर्ति झा ने कहा कि एक सर के बदले दस सर लेने का वायद का क्या हुआ ?
सिटी पोस्ट लाईव :बीजेपी से निलंबित दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए.कीर्ति झा आजाद ने कहा कि देश भर में जिस तरह से थर्ड फ्रंट तैयार हो रहा है बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है.उन्होंने कहा कि आज शिव सेना और अकाली दल के पीछे पीछे अमित शाह क्यों घूम रहे हैं.कीर्ति झा आजाद ने कहा कि पंद्रह लाख हर अकाउंट में भेंजने और दो करोड़ लोगों को नौकरी देने के वायदे का क्या हुआ ? स्मार्ट सिटी पर कोई काम नहीं हो रहा है.ये तो अच्छा हुआ दरभंगा का नाम स्मार्ट सिटी में नहीं है.
कीर्ति झा ने कहा कि वो एक आईना हैं और अपनी पार्टी के नेताओं को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं.आज महिलायें सुरक्षित नहीं हैं.अपराध का बोलबाला है.नौकरी और रोजगार सब खतरे में है .ये सवाल बीजेपी को इसबार परेशान करेगें..कीर्ति झा ने कहा कि एक सर के बदले दस सर लेने का वायद का क्या हुआ ? कीर्ति झा ने कहा कि दरअसल सरकार जम्मू कश्मीर समस्या का समाधान करना ही नहीं चाहती .कॉन्फ्रेंस के दौरान आजाद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि गृहमंत्रालय से कब से यह बयान जारी कर रहा है कि जम्मू के हालातों को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा लेकिन हकीकत तो इससे कोसो दूर है.
आज़ाद ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले और प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता से किए गए वादों का आखिर क्या हुआ? कहां गई सालाना दो करोड़ बेरोजगारों की नौकरियां? कहां गया पंद्रह लाख प्रत्येक लोगों को मिलने वाला रुपया.हालात तो जस के तस हैं. इस दौरान नेता ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस का उदय होने वाला है.