सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया है. दरअसल, पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई है. इतना ही नहीं बैठक के दौरान गुस्से में नेताओं के द्वारा कुर्सियां भी फेंकी गयी है, जिसके बाद कार्यालय में बवाल मच गया है. वहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि, किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह द्वरा कुर्सी चलायी गया है. बिहार प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही यह मारपीट शुरू हुई है.
बता दें कि कांग्रेस के नेताओं के बीच कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भक्त चरण दास कांग्रेस के नए प्रभारी बनाये गए हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर आये हुए है. कल भी उनके नेतृत्व में बैठक की गयी थी और कल भी बैठक के दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा हंगामा हुआ था. वहीं आज भी भक्त चरण दास कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे उसी दौरान सबसे पहले किसान मोर्चा के नेता राज कुमार सिंह ने कुर्सी चलायी, जिसके बाद धीरे-धीरे हंगामा बढ़ गया.