सिटी पोस्ट लाइव: भारत में अब कोरोना से जंग लड़ने की शुरुआत आज से शुरू हो गयी. दरअसल, कोरोना वैक्सीन की खेप को देश के कई राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी. वहीं पुणे से आज करीब 13 शहरों में सीरम की वैक्सीन भेजी गई है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु, कोलकाता, हैदराबाद, आन्ध्र-प्रदेश समेत अन्य राज्य भी सम्मिलित हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुणे से पटना के लिए वैक्सीन लेकर फ्लाइट उड़ान भर चुकी है और किसी भी वक्त पटना में विमान की लैंडिंग हो सकती है. यहां से वैक्सीन को सीधे एनएमसीएच स्थित स्टेट सेंटर में स्टोर किरने के लिए ले जाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के टीकाकरण अभियान को चलाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है.
वहीं यह भी बता दें कि, बिहार सरकार ने 16 जनवरी टीकाकरण की घोषणा कर दी है और पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जायेगा. इसके लिए को-विन पोर्टल जारी किया गया है जहां रजिस्ट्रेशन किया जाना है. वहीं आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है.