साइबर क्रिमिनल्स की बढ़ी सक्रियता, अब बीजेपी नेता का हुआ फेसबुक हैक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में साइबर क्रिमिनल्स की सक्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. बिहार के कई लोग अब तक इसके चपेट में आ चुके हैं. वहीं साइबर क्रिमिनल्स ने मंत्री तक को नहीं छोड़ा है. दरअसल, सरकार के पूर्व कृषि मंत्री एवं याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक हो चूका है.

वहीं किसी हैकर के द्वारा फेसबुक हैक कर लेने के बाद डॉ. प्रेम कुमार के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक फोटो डाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री एवं बिहार विधानसभा के याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 3 बजे जब उन्होंने अपना फेसबुक खोला तो उसमें किसी दूसरी युवती का फोटो अपलोड किया हुआ था.

जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पहले उन्होंने एसएसपी आदित्य कुमार को फोन पर बताई. जिसके बाद कोतवाली थाना में अज्ञात हैकर पर मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि, बिहार में हैकर्स से जुड़े कई मामले सामने आये हैं. इससे पहले में हाल ही में यूपी के हैकर्स ने एक किसान के बैंक से लाखों रुपये उड़ा लिए थे. वहीं पुलिस प्रेम कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद जांच में जुट गयी है.

Share This Article