शिवानंद तिवारी ने मध्यावधि चुनाव का किया समर्थन, कहा- मध्यावधि चुनाव का अनुमान गलत नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी अब मध्यावधि चुनाव का समर्थन कर दिया है. बता दें कि, राजद ने अपनी बैठक के दौरान मध्यावधि चुनाव का अनुमान लगाया था. जिसके बाद कई नेताओं ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी. वहीं अब शिवानंद तिवारी ने भी इसका समर्थन कर दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि, एनडीए में जो हालात हैं, उनमें मध्यावधि चुनाव की बात किया जाना कतई गलत नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अंदर की बात नीतीश कुमार के मुंह से शायद ही बाहर आती है. नीतीश जी ने स्वयं इस बात को सार्वजनिक किया कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की ओर से अब तक नाम नहीं मिला है, इसलिए विस्तार ठहरा हुआ है. साथी ही उन्होंने कहा कि, हर मंत्री के पास कई विभाग हैं. नया होने के कारण उनके पास अनुभव भी कम है और ऐसे में शासन-प्रशासन का काम प्रभावित होना स्वाभाविक है.

शिवानंद तिवारी का कहना है कि, इन हालात में अब लग रहा है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि, जदयू ने अपनी बैठक के दौरान बीजेपी के द्वारा पीठ में खंजर घोंपने की बात कही थी. जिसके बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Share This Article