मांझी ने सीएम के जज्बे को दी सलामी, तो वहीं तेजस्वी को दे डाली नसीहत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के राजनीतिक गलियारों में शुरू हो चुकी बयानबाजी में अब हम पार्टी के अद्यक्ष जितन राम मांझी ने एंट्री कर ली है. एंट्री के साथ ही उन्होंने कमान संभल ली है. दरअसल, जीतन राम मांझी ने एक ट्विटर के जरिये एक तरफ सीएम नीतीश के जज्बे को सलाम किया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दे डाली है.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के बारे में कहा कि, “राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार जी से सीखा जा सकता है,गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम.” इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि, जेडीयू की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन है.

वहीं उन्होंने तेजस्वी को नसीहत दी है और कहा कि, “तेजस्वी जी आप बिहार के भविष्य हैं आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए। जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद का विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉज़िटिव राजनिति किजिए।” इसके साथ ही मांझी ने साफ़ कर दिया कि वे तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य मानते हैं.

Share This Article