वाहन जांच के दौरान ये नजारा देख पुलिस ने जोड़ लिए हाथ, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले में एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। बाइक पर सात की सवारी करने वाले के सामने दरोगा हाथ जोड़ खड़ा है। वहीं बाइक चालक से परिवार को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा नहीं करने की अपील कर रहा है। वाइरल फोटो जिला के ढाका थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जहां एक ही बाइक पर एक युवक पत्नी बच्चे सहित सात लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे ।

जनकारी के अनुसार ढाका थाना पुलिस शनिवार को वाहन जांच लगाए हुए थी। इसी बीच ढाका के आजाद चौक से गाँधी चौक होते हुए बाइक सवार एक बाइक पर सात लोगों को बैठाकर मोहब्तपुर की तरफ जा रहे थे। वाहन जांच कर रहे दरोगा चंदन कुमार की नजर बाइक पर पड़ी । दरोगा ने बाइक के सामने हाथ जोड़ खड़ा होकर जान जोखिम में नहीं डालने की अपील करने लगे ।वही दरोगा ने एक ऑटो मंगवाकर बाइक पर सवार पांच बच्चे व उसके पत्नी को गन्तव्य तक भेजा।

बता दें पुलिस की नेक कार्य की चर्चा जोड़ों पर है। एक ही बाइक पर पत्नी बच्चे सहित सात की सवारी करने वाले सख्त से पुलिस द्वारा फाइन नहीं कर हाथ जोड़ परिवार के सुरक्षा करने की पुलिस की अपील की चर्चा जोड़ो पर है। शनिवार दिनभर सोशल मीडिया पर बाइक सवार को हाथ जोड़ दरोगा जी के समझाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article