लखनऊ होकर 15 से चलेगी शहीद एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 15 जनवरी से करने जा रहा है। इसके अलावा 05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में नई समय सारिणी से 13 जनवरी से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर पहली ट्रेन होगी जिसे स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में 13 जनवरी से चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 31 मार्च तक नई समय सारिणी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। 05079 पाटिलपुत्र-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन से अपराह्न 02:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दीघा ब्रिज हाल्ट, पहलेजा घाट, दिघवारा, गोल्डेनगंज, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पडरौना और कप्तानगंज के रास्ते रात 11:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी।
इसके अलावा रेलवे प्रशासन 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 15 जनवरी से करेगा जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 जनवरी से किया जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि 13 जनवरी को उन्नाव स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 05117 छपरा-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन छपरा से दो घंटे तथा 05067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से डेढ़ घंटे विलंब से चलाई जाएगी। वहीं कोहरे के चलते निरस्त चल रही 04006 आनंद विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से और 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से चलाई जाएगी। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 10 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।