उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के ड्राई रन की गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले में शुक्रवार को ड्राई रन किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ड्राई रन का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को उपायुक्त भजंत्री ने वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की गतिविधियों का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं के अलावा प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण कर किया और सिविल सर्जन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये। प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर भोलेनाथ के दूतों को प्रतिनियुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि ड्राई रन के दौरान सबसे पहले व्यक्ति वैक्सीनेशन ऑफिसर-1 के पास जायेगा, वहां पर उसका सूची में नाम और आइडी चेक की जायेगी। उसके बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-2 के पास भेजा जाता है। जहां पर उसका नाम विभाग की कोविन एप में चेक किया जाता है और उसके नाम का मिलान किया जाता है। यहां पर वेरीफाई होने के बाद उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर-3 के पास भेजा गया। यहां पर उसको वैक्सीन दी जाती है। वैक्सीन के बाद यहां पर ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। जहां पर वैक्सीन देने के बाद व्यक्ति को आधा घंटा बैठा कर वैक्सीन के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का पता चल सके। कोई साइड इफेक्ट आता है तो यहां पर एईएफआई रूम की व्यवस्था की गई है। यहां पर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उसका उपचार किया।
उसके बाद भी किसी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. एस के मेहरोत्रा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, कोविड वैक्सीन माॅनिटरिंग ऑफिसर डाॅ. सत्येन्द्र प्रसाद, अंचलाधिकारी, मोहनपुर, डाॅ. बीपी सिंह, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Share This Article