पटना पहुंच कर गरजे तेजस्वी – बोले नीतीश कुमार को नहीं दिया कोई ऑफर, जनादेश उनके खिलाफ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में नये साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन हो चुका है। तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते हुए गरजते हुए तमाम सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी की तरफ से किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया है। जनादेश उनके खिलाफ है ।

वहीं बिहार पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने कहा कि मध्यावधि चुनाव के लिए महागठबंधन पूरी तरह तैयार है।उन्होंने कहा कि सरकार चलने वाली नहीं है। बीजेपी अपनी बाते मनवाने के लिए रस्साकशी कर रही है।

वहीं नीतीश कुमार को ऑफर देने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को ऑफर को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार का जनादेश है। आरजेडी की तरफ से उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी के तरफ से ऑफर देने का मीडिया का सवाल ही गलत है।

Share This Article