सिटी पोस्ट लाइव: अभी तक कोरोना का साया बिहारवासियों पर से पूरी तरह से गया नहीं और अब बर्ड फ्लू का साया मडराने लगा. कोरोना के बाद अब लोगों के अन्दर बर्ड फ्लू का खौफ सता रहा है. वहीं खबर मुज़फ्फरपुर की है, जहां बड़ी संख्या में मरी हुई फेंकी मुर्गियां सड़क के किनारे पायी गयी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है और लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है.
यह घटना जिले के सरैया प्रखंड के मधौल गांव से पटेढ़ी तिलक पकड़ी होते हुए रेपुरा बाजार जाने वाली ग्रामीण सड़क की है, जहां मुर्गियां पायी गयी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, पटेढ़ी पुलिया के समीप सुबह काफी संख्या में कुत्तों के भोंकने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां गए तो देखा कि पुलिया के पास सैकड़ों मरी हुई मुर्गियां फेंकी हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा यह आशंका है कि बर्ड फ्लू के कारण मर रही मुर्गियों को कोई पोल्ट्री फॉर्म संचालक एकांत जगह देख चुपके से यहां फेंक गया होगा.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि, दिनभर कुत्ते, चील, कौआ मरी मुर्गियों को नोच नोच कर खाते रहे. इसके बाद इस मामले की सूचना पशु चिकित्सकों की टीम को दी गयी. जिसके बाद पटेढ़ी स्थित घटनास्थल पर पहुंची और सभी मुर्गियों को इकट्ठा करके गड्ढा खोद कर मिट्टी में दबा दिया. इसके साथ ही पशु चिकित्सकों ने आसपास के गांवों में जो पशुपालक मुर्गी और अन्य पक्षी पाले हुए हैं, वहां से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजवाया जाएगा. फिर भी आसपास के इलाके के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.