कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी समेत दो गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ एसपी की टीम ने कुख्यात अपराधी गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गुड्डू राजवंशी अपने ससुराल सौंदा , टिपला आया हुआ था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि गुड्डू राजवंशी मूल रूप से पतरातू थाने के रेलवे गेट के सामने, मेन रोड का निवासी है। वह पिछले 2 साल से आर्म्स एक्ट के मामले में वारंटी रहा है। जैसे ही पुलिस ने छापेमारी की उसके पास से हथियार होने की बात सामने आई। उसकी निशानदेही पर बंजारी सूरज लाल शर्मा के घर में छापेमारी की गई] जहां से पुलिस को हथियार भी मिला। बंजारी सूरज लाल शर्मा सौंदा का ही निवासी है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ भुरकुंडा ओपी में 3/ 2021 केस दर्ज किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गुड्डू राजवंशी का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पतरातू थाने में कांड 328/18, 87/2020 और 88/ 2020 दर्ज किया है। सभी मामले हथियार अधिनियम से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुड्डू राजवंशी पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। जिसकी वजह से उसने कई बड़ी वारदातों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पुलिस उसे पिछले 2 सालों से तलाश रही थी। लेकिन वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।
Share This Article