पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे शेखपुरा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी आज शेखपुरा जिला सर्किट हाउस में पहुंचे. उनका कार्यक्रम गुरुवार को मुंगेर से शुरू हुआ और शिवपुरा पहुंचे. जहां, मुकेश सहनी का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का कार्यक्रम बरबीघा के पटेल नगर में वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान के पास हुआ.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान के पटेल नगर स्थित आवास पर उनका कार्यक्रम निर्धारित किया गया. जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से भी मुकेश सहनी ने मुलाकात की. इससे पहले उनके द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम के बाद पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के बिखराव की बात से साफ-साफ मना कर दिया. साथ ही पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने किसानों के हित के बारे में बात करते हुए कहा कि, मत्स्य पालन के लिए तालाब पर अतिक्रमण को मुक्त करने पर बल दिया जाएगा और बिहार में मछली की खेती होगी. वहीं दूसरे प्रदेशों में भी व्यापार किया जाएगा.

Share This Article