अमेरिका में बवाल : संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों का बवाल, सीनेट पर कब्जे की कोशिश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका के वाशिंगटन में 200 साल बाद ऐसा बवाल सामने आया है,जिसे देखकर पूरी दुनिया भौचक्की रह गई है. दरअसल निर्वाचन नतीजों को लेकर अमेरिकी संसद की बैठक से पहले ट्रंप समर्थकों की भीड़ अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गई है. ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा भी किया है. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो भीड़ और उग्र हो गई. जिसके बाद कैपिटल हिल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर ली. प्रदर्शनकारियों पुलिस के बीच झड़प हुई.

वहीं सुरक्षाबलों की फायरिंग में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. दरअसल कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी. इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. यहां डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने, दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग की जा रही थी.  वहीं कैपिटल जिल के भीतर घुसे समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. तोड़फोड़ के साथ सामान भी लेकर भागते दिखे.

इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमसे चोरी की गई. यह एक लैंड स्लाइड चुनाव था और हर कोई इसे जानता है, विशेष रूप से दूसरा पक्ष. लेकिन आपको (समर्थकों को) अभी घर जाना है. हमें शांति रखनी होगी. हमारे पास कानून और व्यवस्था है. हम नहीं चाहते कि कोई आहत हो.

गौरतलब है अमेरिका में इस तरह के बवाल की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैली. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो समेत अन्य कई राष्ट्रप्रमुखों ने इस हिंसा की निंदा की और अमेरिकी इतिहास के लिए काला दिन करार दिया. दुनियाभर की मीडिया में अमेरिकी हिंसा की घटना सुर्खियां बटोरे हुए है.

Share This Article