लखनऊ के अभिषेक गुप्ता ने सीएम और राज्यपाल को ई-मेल भेजकर प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पेट्रोल पंप की जमीन देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में राज्यपाल ने सीएम योगी को 30 अप्रैल को पत्र भी लिखा.गोयल के खिलाफ टी कोई कारवाई नहीं हुई,उलटे शिकायतकर्ता ही गिरफ्तार हो गया.
सिटी पोस्ट लाईव; उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव एस पी गोयल पर 25 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. लेकिन कोई कारवाई करने के बजाय योगी सरकार की पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक गुप्ता जिसने आरोप प्रमुख सचिव पर आरोप लगाया था उसे ही एक बीजेपी नेता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है.गुप्ता के खिलाफ बीजेपी के एक नेता ने शिकायत की है कि वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ब्लैकमेलिंग कर रहा था.
लखनऊ के अभिषेक गुप्ता ने सीएम और राज्यपाल को शिकायती ई-मेल भेजकर प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पेट्रोल पंप की जमीन देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में राज्यपाल ने सीएम योगी को 30 अप्रैल को पत्र भी लिखा.राज्यपाल नाईक ने योगी को पत्र लिखकर कहा कि लखनऊ के इंदिरानगर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने 18 अप्रैल को ईमेल भेजा था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हरदोई के संडीला में रैसो गांव में एस्सार ऑयल लिमिटेड द्वारा स्वीकृत पेट्रोल पंप लगाया जाना है. लेकिन पेट्रोल पंप के मुख्य रास्ते की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पास लंबित है.गुप्ता ने आरोप लगाया था कि मुख्य सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख सचिव की तरफ से 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है. राज्यपाल ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.