मसानजोर में रोप वे, तो हिजला पहाड़ को बनाया जायेगा व्यू प्वाइंटः डीसी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल डीटीपीसी की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में हई। बैठक में मुख्य रूप से सृष्टि पहाड़ कुरूवा दुमका के सौंदर्यीकरण कार्य यथा झूला का अधिष्ठापन,टॉय ट्रेन का अधिष्ठापन,एलईडी लाइट का अधिष्ठापन, म्यूजिक सिस्टम का अधिष्ठापन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही हिजला पहाड़ में व्यूप्वाइंट का निर्माण, दुमका शहर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, जरमुंडी प्रखंड के बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक का सौंदर्यीकरण,दुमका के मसानजोर में फूलों की घाटी का निर्माण, दुमका के मसानजोर में रोप वे का निर्माण, रानेश्वर स्थिति दिगलपहाड़ी बांध का सौंदर्यीकरण, रानेश्वर स्थित तातलोई गर्म जल कुंड का सौंदर्यीकरण,जामा स्थिति गर्म जल कुंड का सौंदर्यीकरण तथा रामगढ़ स्थित भालसुमर का सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला शुरू से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। बड़ी संख्या में पर्यटक पूरे वर्ष जिले में आते हैं।  पर्यटन क्षेत्र को और भी विकसित कर हम पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। बहुत ही जल्द पर्यटन क्षेत्रों में विकास के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सृष्टि पहाड़ कुरूवा में लाइट एंड साउंड के माध्यम से फूल क्रांति की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पूरे परिवार के साथ लोग यहां आकर लाइट एंड साउंड के माध्यम से हूल क्रांति को देख सकेंगे, जिससे यहां के वीरों की भी जानकारी लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिजला पहाड़ में व्यू प्वाइंट बनाया जाएगा। इस संबंध में अगर और भी राशि की आवश्यकता होगी तो विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Share This Article