सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधेपुरा जिले से खबर आई है जहां रिश्वत लेते हुए जिला नीलाम पदाधिकारी के सहायक को पकड़ा गया है. जिला नीलाम अधिकारी के सहायक को पुलिस ने रंगे हाथों 50 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए पकड़ा. वहीं यह गिरफ़्तारी उदाकिसुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से की गई है.
इस मामला के सामने आने के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी. इसके साथ ही निगरानी की टीम उसे गिरफ्तार कर पटना ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है. खबर की माने तो, एक स्कूल के पूर्व हेडमास्टर से एक मामले के निष्पादन करने के लिए जिला नीलाम पदाधिकारी के सहायक विन्देश्वरी सादा ने रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत रिटायर्ड हेडमास्टर ने विजिलेंस से कर दी.
शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही निगरानी की टीम ने मामले की जांच की. वहीं निगरानी की टीम ने जिला नीलाम अधिकारी के सहायक को पकड़ने की प्लानिंग की और उसे 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.