कोरोना वैक्सीन पर CM नीतीश ने बतायी सरकार की प्लानिंग, पूरी है तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में उपयोगी और प्रभावी ढंग से कोरोना का टीकाकरण कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कहां पर टीका (वैक्सीन) रखा जाएगा, एक से दूसरे जगह कैसे ले जाया जाएगा, कहां पर टीकाकरण होगा, एक-एक चीज की तैयारी की गई है। सीएम आज अधिवेशन भवन में जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मिय़ों से बात कर रहे थे।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना का टीका को देश में भी तैयार हो गया है। अभी तत्काल जहां जरूरत है, वहां शुरू किया जाएगा। इसके बाद तो बड़े पैमारे पर पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा। बिहार में भी पहले जितने हमारे डॉक्टर और उनके साथ काम करने वाले अन्य लोग हैं, उनका टीकाकरण पहली प्राथमिकता में है।

उन्होंने बताया कि उसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और तमाम जनप्रतिनिधि है, सबलोगों का टीकाकरण होगा। इसके अलावा जितने लोग भी पीड़ित रहे हैं, सबतक यह पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश हैं कि पहले दौर में 50 साल से ऊपर उम्र वालों को वैक्सीन देनी है। साथ ही जो कोरोना से संक्रमित रहे हैं, जो दूसरे उम्र के भी हैं, उनका टीकाकरण होगा।

बता दें कि बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गयी है और इसका ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) भी हो चुका है। बिहार में एक दिन में एक बूथ पर सौ लोगो को कोरोना का टीका दिया जा सकेगा।

Share This Article